Tara Lagu re Lyrics By Ruhan Bhardwaj and Kashmira Shah


 (तारा लागू रे , तारा लागू रे 
तारा लागू रे , तारा लागू रे )
( रात होने को है और आसमान में तारे आ गए हैं। ) 
(दिन छुपीके तारा लागू रे 
दिन डूबीके तारा लागो रे )
( दिन के छिप जाने के बाद आसमान में तारे आ गए हैं । 
दिन के ढल जाने के बाद तारे आ गए हैं ) 
(अरे हैंस छोरी तु खित करी के 
तेरी दांतूड्या प्यारा लागू रे 
हैंस छोरा तू भी दिल खोलीके , 
तेरी मुखडी प्यारा लागू रे )
( हंस लडकी तू प्यार से , हंसते हुए तेरे दांत प्यारे लगते हैं 
हॅंस लडके तू भी दिल खोल के , 
तेरा चेहरा भी हंसते हुए प्यारा लगता ह )
F -(आजा साथिए आंगनी चौक 
नाटी हमारा प्यारा लागू रे , 
तारा लागू रे तारा लागू रे) 
( आजा साथी आंगन में , आसमान में तारों के समान हमारा नाटी नृत्य भी प्यारा लगता है ) 

F - अरे दिखी ना छोरा तू मुड मुड के , तेरी चाल आवारा लागू रे 
( अरे लडके मुड मुड के मत देख , तेरी चाल आवारा लगती है ) 
M - तेरू हिमाचल मेरू गडदेश , 
प्यारा लागू रे प्यारा लागू रे , तारा लागो रे द्वयो पहाड प्यारा लागू रे , तारा लागू रे ... 
(तेरा हिमाचल और मेरा गडदेश , आसमान में चमकते हुए तारों के समान प्यारा लगता है 
दोनों पहाड़ आसमान में चमकते हुए सितारों की तरह बहुत प्यारे लगते हैं ) 
F - तेरी बोली और भाषा सुणी के , तू भी छोरा कुंवारा लागो रे 

( तेरी बोली और भाषा सुन के , मुझे तू भी लडका कुंवारा लगता है ) 
M - हाथ में हाथ धर चल बठणी




तेरू साथ बडा प्यारा लागू रे 
तारा लागू रे... तेरो साथ मोके प्यारा लागो रे 
( हाथ में हाथ रखकर चल साथी , 
तेरा साथ मुझे बहुत प्यारा लगता है , तारों के जैसे मुझे तेरा साथ प्यारा लगता है ) 
F - तेरी चाल और मेरी खुशबू मोके बसंत बहारा लागो रे 
तारा लागू रे... मोके बसंत बहारा लागो रे 
( तेरी चाल और तेरी खुशबू मुझे बसंत ऋतु के जैसे लगती है )