शकुना दे एक संस्कार गीत हैं ।
संस्कार गीतों में प्रमुख हैं शकुनाखर। इन गीतों को प्रत्येक शुभ कार्य जैसे – विवाह, जन्मोत्सवों, जनेउ तथा अन्य प्रकार के सभी शुभ कार्यों से पहले गाया जाता है। शकुनाखर का तात्पर्य होता है ‘शगुन के अक्षर’। इन्हें गाने वाली ज्यादातर महिलायें ही होती हैं। इन शकुनाखरों में से कुछ इस प्रकार हैं
झन दीया बोज्यू छाना बिलौरी
लागला बिलौरी का घामा
हाथे कि कुटली हाथे में रौली
नाके की नथुली नाके में रौली
लागला बिलौरी का घामा
लागला बिलौरी का घामा
हाथे कि कुटली हाथे में रौली
नाके की नथुली नाके में रौली
लागला बिलौरी का घामा
दुख सुख कती नी होनू च्येली
वाले रुनी ठुल नाना
सास सौर घरा, मै बाब जसा
करला ऊ त्यारा फामा
छाना बिलौरी जाणों छौ च्येली
छाना बिलौरी जाणा
वाले रुनी ठुल नाना
सास सौर घरा, मै बाब जसा
करला ऊ त्यारा फामा
छाना बिलौरी जाणों छौ च्येली
छाना बिलौरी जाणा
न्हे ज्यूला बोज्यू छाना बिलौरी
लागला बिलौरी का घामा
आसीस देयां भिटणे रैय्यां
लागला बिलौरी का घामा
लागला बिलौरी का घामा
आसीस देयां भिटणे रैय्यां
लागला बिलौरी का घामा
हम जानू बौज्यू हमर, ससुर का देस
चौ गंगा का पार जानू, स्वामी का मुलुक
बौज्यू की नगरी छूटी, ईजा को आंचलो
भै भैनो को साथ छूटो, सखियों का साथ
शकुन दे, शकुन दे, शकुन ए काज
चौ गंगा का पार जानू, स्वामी का मुलुक
बौज्यू की नगरी छूटी, ईजा को आंचलो
भै भैनो को साथ छूटो, सखियों का साथ
शकुन दे, शकुन दे, शकुन ए काज
जब तक रौली च्येली, गंगा ज्यू की धार
सूरजे की ज्योत रौली, धरती आगास
जब तक औने रौला, जेठ, आसाढ़, फाग,
तब तक रौलो त्यार अमर सुहाग।
सूरजे की ज्योत रौली, धरती आगास
जब तक औने रौला, जेठ, आसाढ़, फाग,
तब तक रौलो त्यार अमर सुहाग।
Lyrics (English meaning) :
Dear Papa, don’t marry me off to Chhana Billauri (in-law’s house)
will cast Billauri’s incense (Sunshine)
Dear Papa, don’t marry me off to Chhana Billauri (in-law’s house)
will cast Billauri’s incense (Sunshine)
Hoe of hand will remain as it is
Nose ring will remain as it is
will cast Billauri’s incense.
Nose ring will remain as it is
will cast Billauri’s incense.
Where aren’t the sorrows and happiness, O my Daughter !
There will be younger and elders too
in-law’s house will be as it is parent’s house
they will look after you
There will be younger and elders too
in-law’s house will be as it is parent’s house
they will look after you
You have to go Chhana Billauri. Daughter !
Chhana Billauri you have to go.
Chhana Billauri you have to go.
I will go Chhana Billauri, Papa!
will cast Billauri’s incense.
Give blessings keep greeting,
will cast Billauri’s incense.
will cast Billauri’s incense.
Give blessings keep greeting,
will cast Billauri’s incense.
I am going father, to the country of in-laws
Crossing over several rivers, to the country of my spouse.
Your world, father, is going to be left behind,
and mother’s love
Company of my brothers, sisters and friends
all will be left behind,
Crossing over several rivers, to the country of my spouse.
Your world, father, is going to be left behind,
and mother’s love
Company of my brothers, sisters and friends
all will be left behind,
Give Blessings, Give Blessings, Bless the Marriage
Till there is water in river Ganges, O Daughter !
As long persists, Sun’s glare, land and sky,
as long will fall Summer, Winters and Springs
May your spouse live and you remain happy,
Until then i bless you so…
As long persists, Sun’s glare, land and sky,
as long will fall Summer, Winters and Springs
May your spouse live and you remain happy,
Until then i bless you so…
Give Blessings, Give Blessings, Bless the Marriage
Lyrics (Hindi Meaning) :
मत देना पापा छाना बिलौरी
लगेगी बिलौरी की धूप
हाथ की कुटली हाथ में ही रह जाएगी
नाक की नथुली नाक में ही रह जाएगी
लगेगी बिलौरी की धूप
मत देना पापा छाना बिलौरी
लगेगी बिलौरी की धूप
हाथ की कुटली हाथ में ही रह जाएगी
नाक की नथुली नाक में ही रह जाएगी
लगेगी बिलौरी की धूप
दुख सुख कहां नहीं होते बेटी
वहां भी छोटे बड़े होंगे
सास ससुर का घर माँ बाप जैसा ही तो होगा।
वो तेरी देख रेख करेंगे
छाना बिलौरी जाना है बेटी
छाना बिलौरी जाना है
वहां भी छोटे बड़े होंगे
सास ससुर का घर माँ बाप जैसा ही तो होगा।
वो तेरी देख रेख करेंगे
छाना बिलौरी जाना है बेटी
छाना बिलौरी जाना है
में जाउंगी पापा, छाना बिलौरी
आशीर्वाद देना मिलते रहना
आशीर्वाद देना मिलते रहना
हम जाते हैं पापा, ससुर के देश
कई नदियों के पार जाते हैं स्वामी के देश
पापा की नगरी छूटी, माँ का आँचल
भाई बहनों का साथ छूटा, सखियों का साथ
कई नदियों के पार जाते हैं स्वामी के देश
पापा की नगरी छूटी, माँ का आँचल
भाई बहनों का साथ छूटा, सखियों का साथ
शगुन दे, शगुन दे, कार्य को शगुन दे
जब तक रहेगी बेटी, गंगा जी की धार
सूरज की जोत रहेगी, धरती आकाश
जब तक आते रहेंगे, जेठ, आसाढ़, फागुन,
तब तक रहेगा तेरा अमर सुहाग।
सूरज की जोत रहेगी, धरती आकाश
जब तक आते रहेंगे, जेठ, आसाढ़, फागुन,
तब तक रहेगा तेरा अमर सुहाग।
Nice
ReplyDelete