भावार्थ - पति कहता है – तुम्हारे दुख को समझ कर यदि मेरे भी दो आंसू निकल पड़े तो तुम्हारा दर्द कुछ कम हो जायेगा, इसलिये तुम अपने दुख को छुपा कर न रखो। पत्नी कहती है – आप भी अपने दिल की बात को चिट्ठी में लिख दोगे तो आपका भी जी हल्का हो जायेगा।
पति – ऐसा अनजाने में भी कभी न हो कि वहां तुम्हारे हृदय में कांटें चुभ रहे हों और मैं फूलों पर चल रहा होऊं, न हो कभी न हो।
पत्नी – वहां तुम्हारे आंखों से आंसू टपक रहें हों और मैं यहां किसी बात पर खिलखिला कर हंस रही होऊं, न हो ऐसा अनजाने में भी कभी न हो। आप अपने दिल की बात को चिट्ठी में लिख दोगे तो आपका भी जी हल्का हो जायेगा।
पत्नी – वहां तुम्हारे चूल्हे में आग भी न जली हुई हो और मैं यहां पकवान बनाती रहूं, न हो ऐसा अनजाने में भी कभी न हो.
पति – वहां तुम्हारा गला प्यास से सूखा रहे औरमैं यहां सभी सुविधाओं से तृप्त रहूं, न हो ऐसा अनजाने में भी कभी न हो। तुम अपना दुख किसी के साथ बांट लेना,इससे दुख कुछ कम हो जायेगा, इसे छिपान मत।
पति – वहां तुम मेरे ख्यालों में खोई रहो और मैं तुमसे मिलने की आस छोड़ दूं, न हो ऐसा अनजाने में भी कभी न हो।
पति – वहां आपके हाथों से कलम छूट जाये और मैं यहां आपके पत्र का इन्तजार करती रहूं, न हो ऐसा अनजाने में भी कभी न हो। अगर आप अपने दिल की बात चिट्टी में लिख दोगे तो आपका जी हल्का हो जायेगा।
पति – तुम्हारे दुख को समझ कर यदि मेरे भी दो आंसू निकल पड़े तो तुम्हारा दर्द कुछ कम हो जायेगा, इसलिये तुम अपने दुख को छुपा कर न रखो।
गीत के बोल देवनागिरी में
पुरुष स्वर : तेरि पिड़ा मां दुई आंसु मेरा भि, तोरि जाला पिड़ा ना लुकेई
महिला स्वर : ज्यू हल्कु ह्वै जालो तेरो भि, दुई आंखर चिट्ठी मां लेखि देई
पुरुष स्वर : तेरि पिड़ा मां दुई आंसु मेरा भि, तोरि जाला पिड़ा ना लुकेई – पिड़ा ना लुकेई
पुरुष स्वर : तख तेरि कळेजि कांड़ों दुपि हो – यख रो मि फूलो मां हिटणुं,
न हो कखि अजाणम ना हो – ना हो
महिला स्वर : तख तेरि आंखि आंसुन भरि हो, यख रो मैं खित-खित हैंसणुं,
न हो कभि अजाणम न हो – न हो
ज्यू हल्कु ह्वे जालो तेरो भि, दुई आंखर चिट्ठी मां लेखि देई
पुरुष स्वर : तेरि पिड़ा मां दुई आंसु मेरा भि, तोरि जाला पिड़ा ना लुकेई – पिड़ा ना लुकेई
महिला स्वर : तख तेरा चुल्ला उन्द आग न जगि हो, यखि रों मैं तै का चढाणुं
न हो कखि अजाणम न हो – न हो
पुरुष स्वर : तखि तेरि गौळि हो तिसळ उबाणि, यख रौ मैं छमौटा# लगाणुं
न हो कभि अजाणम न हो – न हो
दुख हल्को ह्वै जालो तेरो भि, बांटि लेई दुख ना छुपैई
महिला स्वर : तेरि पिड़ा मां दुई आंसु मेरा भि, तोरि जाला पिड़ा ना लुकेई – पिड़ा ना लुकेई
पुरुष स्वर : तख तेरि स्यांणि हो मैं खोज्याणि, यख छोड़ि दयु आस पलणु
न हो कखि अजाणम न हो – न हो
महिला स्वर : तख तेरा हाथ बिटि छुटि जौ कळम, यख रौं मैं चिठ्युं जग्वल्णूं
न हो कखि अजाणम न हो – न हो
ज्यू हल्कु ह्वे जालो तेरो भि, दुई आंखर चिट्ठी मां लेखि देई
पुरुष स्वर : तेरि पिड़ा मां दुई आंसु मेरा भि, तोरि जाला पिड़ा ना लुकेई – पिड़ा ना लुकेई
# छमौटा – पानी की धार के नीचे हाथ लगाकर पानी पीना